सुप्रीम कोर्ट सुना सकता है आज बडा फैसला
Add caption |
सुप्रीम कोर्ट में आज कई अहम मामलों
की सुनवाई होनी है, इसमें केरल
'लव जिहाद' , आधार और आर्टिकल 35A जैसे मामले
शामिल हैं जो कि पिछले काफी वक्त से चर्चा का
विषय बने हुए हैं। जानिए इन मामलों के बारे में-
आधार मामला : जस्टिस एके
सीकरी की
अध्यक्षता वाली बेंच आज पश्चिम बंगाल
सरकार द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करेगी।
यह याचिका आधार को सामाजिक कल्याण लाभ
की स्कीम के लिए
जरूरी बनाने के खिलाफ दायर की
गई थी। आज केंद्र सरकार कोर्ट को यह
जानकारी दे सकती है कि वह
आधार कार्ड को लिंक करने की
आखिरी तारीख को 31 मार्च तक
बढ़ाएगी या फिर नहीं। 25
अक्टूबर को हुई सुनवाई में अटॉर्नी जनरल
केके वेणुगोपाल ने कहा था कि तारीख सिर्फ
उनके लिए आगे बढ़ेगी जिनके पास
अभी आधार नहीं है।
Comments
Post a Comment