दुकान मे आग लगने से लाखों का सामान खाक, क्या बोला दुकान मालिक
दुकान मे आग लगने से लाखों का सामान खाक
मौदहा हमीरपुर
मौदहा विकासखंड क्षेत्र के सिसोलर स्थित दो दुकानों में सोमवार रात लगभग 12:00 बजे अचानक आग लग गई जिससे फर्नीचर व समोसे की दुकान धू-धू कर जल गई और जानकारी लोगों को तब हो पाईपाई
जब आग पर काबू पाना मुश्किल था जल्दी-जल्दी में दुकान स्वामी व मोहल्ले के लोगों ने अग्निशामक मशीन को फोन किया तब तक सब कुछ ध्वस्त हो चुका था जिससे प्रार्थी को बड़ा सदमा पहुंचा है क्योंकि उसके परिवार का पालन पोषण उन्हीं दुकानों से ही हो रहा थाथा
सिसोलर निवासी राघवेंद्र सिंह गौतम ने उप जिलाधिकारी से लिखित तौर पर भरपाई की गुहार लगाई
मौदहा हमीरपुर
मौदहा विकासखंड क्षेत्र के सिसोलर स्थित दो दुकानों में सोमवार रात लगभग 12:00 बजे अचानक आग लग गई जिससे फर्नीचर व समोसे की दुकान धू-धू कर जल गई और जानकारी लोगों को तब हो पाईपाई
जब आग पर काबू पाना मुश्किल था जल्दी-जल्दी में दुकान स्वामी व मोहल्ले के लोगों ने अग्निशामक मशीन को फोन किया तब तक सब कुछ ध्वस्त हो चुका था जिससे प्रार्थी को बड़ा सदमा पहुंचा है क्योंकि उसके परिवार का पालन पोषण उन्हीं दुकानों से ही हो रहा थाथा
सिसोलर निवासी राघवेंद्र सिंह गौतम ने उप जिलाधिकारी से लिखित तौर पर भरपाई की गुहार लगाई
Comments
Post a Comment