स्वास्थ सेवाओं पर कैसे हो सुधार, कैसे बंद होगी बाहर की दवाएँ
मौदाहा हमीरपुर
स्वास्थ सेवाओं पर कैसे हो सुधार, कैसे बंद होगी बाहर की दवाएँ
मौदहा नगर के सरकारी अस्पताल की कमीसन खोरी से बेहाल एक मरीज़ ने अस्पताल की एक नयी पोल खोल दी
मरीज़ ने बताया की इस सरकारी अस्पताल मे केवल मोहर सरकार की लगी है वर्ना कार्य तो सब पैसे के दम पर होते है
क्योकि अस्पताल से न ही मरीज़ को दवा मिलती है और न ही आराम सबसे बडी बात तो ये है की अगर आपको दवा भी बाहर से लिखी जाती है तो वो भी पास की ही चुनन्दा मेडिकल स्टोर मे ही मिलेगी और इतना ही नही मेडिकल स्टोर स्वामी आपको वही खडे खडे दवा मगा कर देता है
बताते चले की मरीज़ पूरे नगर मे घूम कर जब थक जाता है तो उसे मज़बूरी मे वही से दवा लेनी पडती है
यानी सरकार बदलने के बाद भी भ्रष्टाचार पर अंकुश नही लग पा रहा है आज भी गरीबो की जेबों पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है
स्वास्थ सेवाओं पर कैसे हो सुधार, कैसे बंद होगी बाहर की दवाएँ
मौदहा नगर के सरकारी अस्पताल की कमीसन खोरी से बेहाल एक मरीज़ ने अस्पताल की एक नयी पोल खोल दी
मरीज़ ने बताया की इस सरकारी अस्पताल मे केवल मोहर सरकार की लगी है वर्ना कार्य तो सब पैसे के दम पर होते है
क्योकि अस्पताल से न ही मरीज़ को दवा मिलती है और न ही आराम सबसे बडी बात तो ये है की अगर आपको दवा भी बाहर से लिखी जाती है तो वो भी पास की ही चुनन्दा मेडिकल स्टोर मे ही मिलेगी और इतना ही नही मेडिकल स्टोर स्वामी आपको वही खडे खडे दवा मगा कर देता है
बताते चले की मरीज़ पूरे नगर मे घूम कर जब थक जाता है तो उसे मज़बूरी मे वही से दवा लेनी पडती है
यानी सरकार बदलने के बाद भी भ्रष्टाचार पर अंकुश नही लग पा रहा है आज भी गरीबो की जेबों पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है
Comments
Post a Comment