इचौली( हमीरपुर) मौदहा क्षेत्र के ग्राम गुसियारी के डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम स्टेडियम में चल रहे जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में 13 वें दिन का मैच हथौड़ा(बाँदा) व पुखरायां(कानपुर) के बीच खेला गया ।जिसमें टॉस जीत कर हथौड़ा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित16 ओवर में 5 विकेट खोकर 149 रन बनाए हथौड़ा के बल्लेबाज हिम्मत ने 38 गेंदों में 6 चौके व 10 छक्के की ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी कर अपनी टीम के लिए नाबाद 96 रन बनाए 150 रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी पुखरायां(कानपुर) ने निर्धारित16 ओवर 5 पर 153 रन बनाकर जीत हासिल की ।मैच हारकर भी हिम्मत शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया । जिसे आयोजक आमिर जमाल ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया ।अम्पायर अकील अहमद व शहगल खान,कमेंटेटर इनाम खान ,व गुलाम गौस स्कोरर रहे इस मौके पर निहालउद्दी ,अच्छन फौजी,सलीम भइया, कदीर भाई,गामा भाई,कमरुद्दीन, भाई ,कुलदीप यादव,फैयाज ,चन्दन,सोनू,धर्मेंद्र, सलमान
Comments
Post a Comment