19 नवम्बर को इस प्रत्याशी का विशाल रोड शो ....शामिल होना ना भूलें
मौदहा हमीरपुर
(कुलदीप)
नगर में निर्दलीय प्रत्याशी मोहन बाबू का रोड शो 19 कोको
कस्बे में चल रहे नगर निकाय चुनाव में चुनाव आयोग बड़ी की सख्ती बरत रहा है ताकि चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराया जा सके
तो वही सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपने अपने दमखम दिखाने में लगे हैं
जबकि निर्दलीय प्रत्याशी समाज के मन को कुछ ज्यादा ही भा गए हैं बताते चलें कि मोहन बाबू अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार हैं जोकि काफी लंबे समय से समाज सेवा के लिए नगर में जाने जाते हैं
अब यह उनकी किस्मत पर निर्भर करता है कि समाज वाकई में उन्हें कितना चाहती है इसका जवाब समाज उन्हें अपने समर्थन व खुशहाली से दे रही हैहै
इस 19 नवंबर को मोहन बाबू के रोड शो में भारी से भारी मात्रा में सम्मानित सभी लोग शामिल हों और भारी से भारी मतों से विजय बनाएं
(कुलदीप)
नगर में निर्दलीय प्रत्याशी मोहन बाबू का रोड शो 19 कोको
कस्बे में चल रहे नगर निकाय चुनाव में चुनाव आयोग बड़ी की सख्ती बरत रहा है ताकि चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराया जा सके
तो वही सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपने अपने दमखम दिखाने में लगे हैं
जबकि निर्दलीय प्रत्याशी समाज के मन को कुछ ज्यादा ही भा गए हैं बताते चलें कि मोहन बाबू अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार हैं जोकि काफी लंबे समय से समाज सेवा के लिए नगर में जाने जाते हैं
अब यह उनकी किस्मत पर निर्भर करता है कि समाज वाकई में उन्हें कितना चाहती है इसका जवाब समाज उन्हें अपने समर्थन व खुशहाली से दे रही हैहै
इस 19 नवंबर को मोहन बाबू के रोड शो में भारी से भारी मात्रा में सम्मानित सभी लोग शामिल हों और भारी से भारी मतों से विजय बनाएं
Comments
Post a Comment