कीड़े बिलबिलाते अज्ञात लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल
विवांर हमीरपुर
ब्यूरो रिपोर्ट, कुलदीप
कीड़े बिलबिलाते अज्ञात लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल
विवांर थाना अंतर्गत छानी खुर्द व बजेहटा रोड के पुलिया में अज्ञात लाश पड़ी मिली
कंडे पाथने जा रही लड़की ने पड़ोसियों को घटना से अवगत कराया पड़ोसियों ने मौके पर जाकर देखा की पुलिया के अंदर एक आदमी मृत पड़ा है| पड़ोसियों ने अज्ञात लास की सूचना छानी खुर्द के प्रधान हरिगोविंद प्रजापति को और कस्बे के चौकीदार ईमामी को दी प्रधान ने इसकी सूचना थाना बिवांर को दी
सूचना मिलने के करीब एक घंटा बाद पुलिस मौके पर पहुची पुलिस ने मौके का निरिक्षण कर लास को पुलिया के नीचे से निकलवाया अधेड की उर्म लगभग 35 वर्ष है मृतक का चेहरा पूरी तरह सड़ गया था और चेहरे पर कीड़े बिलबिला रहे थे सिर्फ दाँत बचे थे और शरीर पर निचले हिस्से पर पेंट पहने व् ऊपर हिस्से में लाल टी शर्ट पहने थे जो आधी फटी थी |
मौके पर एस0 पी0 हमीरपुर दिनेश पी व् क्षेत्राधिकारी मौदहा अभिषेक यादव ने थानाध्यक्ष बिवार के सुनील शुक्ला से थाना पर कोई क्षेत्रीय गुमसुदा रिपोर्ट दर्ज तो नहीं है और कस्बे वासियों से भी शिनाख्त की जानकारी ली परंतु उस अज्ञात लाश की पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है | लास का पंचनामा भर पी0एम0 हेतु हमीरपुर भेजा गया
ब्यूरो रिपोर्ट, कुलदीप
कीड़े बिलबिलाते अज्ञात लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल
विवांर थाना अंतर्गत छानी खुर्द व बजेहटा रोड के पुलिया में अज्ञात लाश पड़ी मिली
कंडे पाथने जा रही लड़की ने पड़ोसियों को घटना से अवगत कराया पड़ोसियों ने मौके पर जाकर देखा की पुलिया के अंदर एक आदमी मृत पड़ा है| पड़ोसियों ने अज्ञात लास की सूचना छानी खुर्द के प्रधान हरिगोविंद प्रजापति को और कस्बे के चौकीदार ईमामी को दी प्रधान ने इसकी सूचना थाना बिवांर को दी
सूचना मिलने के करीब एक घंटा बाद पुलिस मौके पर पहुची पुलिस ने मौके का निरिक्षण कर लास को पुलिया के नीचे से निकलवाया अधेड की उर्म लगभग 35 वर्ष है मृतक का चेहरा पूरी तरह सड़ गया था और चेहरे पर कीड़े बिलबिला रहे थे सिर्फ दाँत बचे थे और शरीर पर निचले हिस्से पर पेंट पहने व् ऊपर हिस्से में लाल टी शर्ट पहने थे जो आधी फटी थी |
मौके पर एस0 पी0 हमीरपुर दिनेश पी व् क्षेत्राधिकारी मौदहा अभिषेक यादव ने थानाध्यक्ष बिवार के सुनील शुक्ला से थाना पर कोई क्षेत्रीय गुमसुदा रिपोर्ट दर्ज तो नहीं है और कस्बे वासियों से भी शिनाख्त की जानकारी ली परंतु उस अज्ञात लाश की पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है | लास का पंचनामा भर पी0एम0 हेतु हमीरपुर भेजा गया
Comments
Post a Comment