यूपी बोर्ड इलाहाबाद ने नकलविहीन सेन्टर बनाने के लिए क्या कर दिया...

हमीरपुर ब्यूरो

यूपी बोर्ड इलाहाबाद में परीक्षा के मुख्यालयों में चौकस बंदी शुरू कर दी है भारी बदलाव लाया गया है ताकि निर्धारित सेंटरों को नकलविहीन बनाया जा सके जानिए यूपी बोर्ड इलाहाबाद ने नकलविहीन बनाने के लिए क्या किया
बोर्ड परीक्षा : मुख्यालय के सिर्फ दो कॉलेज बनेंगे केंद्र

उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड इलाहाबाद की 2018 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में मुख्यालय के लगभग सभी कॉलेजों को परीक्षा केंद्र की सूची से बाहर कर दिया गया है। महज दो कॉलेजों को बोर्ड परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। सूची जारी होने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ने 16 नवंबर तक आपत्ति तलब की है।

कई नामी कॉलेजों के नाम परीक्षा केंद्र की सूची से गायब

मुख्यालय में आधा दर्जन से अधिक इण्टर कॉलेज है। जिनमें कुछ को छोड़कर ज्यादातर में बोर्ड परीक्षा संपन्न कराई जाती है। मगर इस साल जारी की गई सूची में मुख्यालय के इस्लामियां इण्टर कॉलेज और राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जनपद के करीब एक दर्जन से अधिक पुराने कॉलेजों को परीक्षा केंद्र की सूची से बाहर कर दिया गया है। इन मुख्यालय के श्री विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, सरदार पटेल बालिका इण्टर कॉलेज, कंचनलाल सगुणा कुरारा, परमहंस बुंदेलखण्ड इंटर कॉलेज सुमेरपुर, जीजीआईसी मौदहा, गुरुदयाल साहू बालिका इण्टर कॉलेज नायकपुरवा इचौली, कृष्णराज मंदिर कॉलेज छानी, उदयभान सिंह इण्टर कॉलेज राठ, रानी अवंती बाई बालिका इण्टर कॉलेज मुस्करा, सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कॉलेज राठ, चित्रगुप्त इण्टर कॉलेज राठ, रामस्वरूप दास इण्टर कॉलेज धगवां को परीक्षा केंद्र की सूची से अलग कर दिया गया है।

इन कॉलेजों को बोर्ड ने बनाया है परीक्षा केंद्र

बोर्ड द्वारा जारी की गई नई सूची में कुल 38 कॉलेजों को 2018 की बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इनमें फैज-ए-आम इण्टर कॉलेज राठ, बुंदेलखण्ड इण्टर कॉलेज चिल्ली, इस्लामियां इण्टर कॉलेज हमीरपुर, श्री गायत्री विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज सुमेरपुर, नेशनल इण्टर कॉलेज मौदहा, बीएमएचएस रहमानियां इण्टर कॉलेज मौदहा, गांधी इण्टर कॉलेज मौदहा, बीएनवी इण्टर कॉलेज राठ, जीआरवी इण्टर कॉलेज राठ, जीजीआईसी हमीरपुर, जीजीआईसी राठ, पीएनवी इण्टर कॉलेज चिल्ली, जीआईसी सरीला, भस्मानंद इण्टर कॉलेज लोदीपुर निवादा, गांधी इण्टर कॉलेज गोहाण्ड, श्री राजाराम इण्टर कॉलेज झलोखर, परमानंद इण्टर कॉलेज मंगरौठ, जीआईसी मुस्करा, हीरानंद इण्टर कॉलेज बिवांर, गोविंद इण्टर कॉलेज गहरौली, पं.लक्ष्मीचंद्र पालीवाल इण्टर कॉलेज इंगोहटा, आदर्श समदर्शी इण्टर कॉलेज खड़ेहीजार, जीआईसी कुरारा, चौधरी पहलवान सिंह इण्टर कॉलेज इचौली, प्रेम विद्यालय इण्टर कॉलेज नौरंगा, जीजीआईसी सुमेरपुर, श्री गायत्री विद्या मंदिर बालिका इण्टर कॉलेज सुमेरपुर, श्री रामनारायण दृढ़ोमर वैश्य बालिका इण्टर कॉलेज कुरारा, आदर्श इण्टर कॉलेज मौदहा, शल्लेश्वर इण्टर कॉलेज सरीला, रामचरन सिंह शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज कारीमाटी, श्रीमती विद्या देवी पालीवाल इण्टर कॉलेज रागौल, मां शारदा बालिका इण्टर कॉलेज राठ, रामकृष्ण द्विवेदी इण्टर कॉलेज मुस्करा, मौनी बाबा वीरभूमि बुंदेलखण्ड इण्टर कॉलेज मुण्डेरा, शाश्वस्त शांति इण्टर कॉलेज उमरी, मां गीता महेश्वरी इण्टर कॉलेज सुमेरपुर, कामता प्रसाद इण्टर कॉलेज सुमेरपुर हैं।

हाईस्कूल-इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए परिषद की वेबसाइट से केंद्र निर्धारण की सूची प्राप्त हुई है। इस सूची पर अगर किसी प्रधानाचार्य को किसी प्रकार की आपत्ति है तो वो 16 नवंबर की शाम 5 बजे तक अपनी आपत्ति कार्यालय को प्राप्त करा सकता है। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी तरह की आपत्ति पर कोई विचार नहीं होगा।

रतन सिंह, डीआईओएस।

Comments

Popular posts from this blog

विपक्षी सरकारों पर तीखा हमला बोलते हुए लाखों की भीड़ के बीच PM का एक नया वादा... स्पेशल रिपोर्ट

भाजपा सांसद पद के उम्मीदवार व उनके समर्थकों ने रोड शो के दौरान.... मतदाताओं से मिल मांगे वोट

ब्लाक संसाधन केंद्र में एक दिवसीय यू डाइस प्रशिक्षण हुआ संपन्न

कुएं में गिरी गाय के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया यह काम

युवक ने ट्टटर के अंदर लगाई फांसी, युवक दैनिक जागरण दैनिक हिंदुस्तान पेपरों का करता था......

हाइवे से गुजर थे SP साहब गाड़ी रुकवा ठीक करने लगे पंचर....

डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम स्टेडियम में चल रहे जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में

बुन्देलखंड में अन्ना प्रथा दुरस्त किसान पस्त

डी.एम.की उम्मीदों पर कर्मचारी फेर रहे पानी