पति ने पत्नी को छोड़ा ऐसी जगह,जानें फिर क्या हुआ..... मौत
बडी खबर....
मौदहा हमीरपुर
सिसोलर थाना क्षेत्र के किसवाही निवासी एक की शादी ग्राम पिपरी जिला महोबा में हुई थी जिसके तीन बच्चे है
पति ने पत्नी की तबियत खराबी का बहाना कर उसे लिवाकर हमीरपुर अस्पताल आया हुआ था परंतु पैसे की कमी का बता कर उसको मायके के पास में ही स्थित मुंडेरा गांव में कल शाम को छोड़कर चला गया था जिससे लड़की के मायके वालों को सूचना मिलने पर अपने घर लिवा लाया गया परन्तु अचानक आज सुबह लगभग 8:00 बजे लड़की की मृत्यु हो गई जिससे लड़की की मां को भारी सदमा लगा है लड़की के मायके में केवल उसकी मां ही घर मे और मायके पक्ष वालों ने ससुराल के परिवारजनों को सूचना देनी चाहिए परंतु ससुराल वालों की तरफ से ना तो फोन द्वारा बात की जा रही है और ना ही किसी प्रकार का संदेशा माना जा रहा है
बताया जा रहा है कि इसके पीछे ससुराल वालों का कुछ रहस्य है
यहां उसके तीन मासूम बच्चे बिलख रहे हैं तो एक तरफ ससुराल पक्ष मौज से अपने घर में बैठे है
ववहीं पुलिस भी अपने हाथ पीछे खींच रही है ।
संवाददाता- कुलदीप धुरिया
मौदहा हमीरपुर
सिसोलर थाना क्षेत्र के किसवाही निवासी एक की शादी ग्राम पिपरी जिला महोबा में हुई थी जिसके तीन बच्चे है
पति ने पत्नी की तबियत खराबी का बहाना कर उसे लिवाकर हमीरपुर अस्पताल आया हुआ था परंतु पैसे की कमी का बता कर उसको मायके के पास में ही स्थित मुंडेरा गांव में कल शाम को छोड़कर चला गया था जिससे लड़की के मायके वालों को सूचना मिलने पर अपने घर लिवा लाया गया परन्तु अचानक आज सुबह लगभग 8:00 बजे लड़की की मृत्यु हो गई जिससे लड़की की मां को भारी सदमा लगा है लड़की के मायके में केवल उसकी मां ही घर मे और मायके पक्ष वालों ने ससुराल के परिवारजनों को सूचना देनी चाहिए परंतु ससुराल वालों की तरफ से ना तो फोन द्वारा बात की जा रही है और ना ही किसी प्रकार का संदेशा माना जा रहा है
बताया जा रहा है कि इसके पीछे ससुराल वालों का कुछ रहस्य है
यहां उसके तीन मासूम बच्चे बिलख रहे हैं तो एक तरफ ससुराल पक्ष मौज से अपने घर में बैठे है
ववहीं पुलिस भी अपने हाथ पीछे खींच रही है ।
संवाददाता- कुलदीप धुरिया
Comments
Post a Comment