पति पत्नी की कहासुनी पर पति ने लगाई फांसी
मौदहा हमीरपुर
पति पत्नी की कहासुनी पर पति ने लगाई फांसी
विवांर थाना अंतर्गत रोहारी गांव के पास ट्यूबवेल में रह रहे पति पत्नी के बीच शनिवार को आपस में कुछ कहा सुनी हो गई जिसके चलते युवक रात भर चिंतित रहा और सुबह लगभग 7:00 बजे ढिहा डेरा निवासी सिद्दनारायन पुत्र रसपाल(२८) ने बबूल के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हालांकि पत्नी ने बचाव करना चाहा परंतु वह नाकाम रही पत्नी संगीता ने ही अपने मायके पक्ष व ससुरालजनों को सूचना फोन के द्वारा दी है मृतक युवक के एक छोटी मासूम बच्ची भी है जो ननिहाल में रहती हैं
मामले से संबंधित सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है विवांर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
संवाददाता- कुलदीप धुरिया
Comments
Post a Comment