जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान जमकर पथराव भारी पीएसी, फोर्स बल तैनात.....
जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान जमकर पथराव भारी पीएसी, फोर्स बल तैनात
(अमित कश्यप)
कानपुर में ईद मिलादउल नवी के जुलूस में शामिल हजारों लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पर्व का लुफ्त उठा रहे थे तभी कल्याणपुर क्षेत्र के सैयद नगर में तय रास्ते से जुलूस ना निकाल कर दूसरे रास्ते से निकालने पर विवाद शुरू हो गया और यही नहीं दो पक्षों के बीच पथराव की स्थिति भी आ गई हाला की सूचना मिलते ही कुछ ही समय बाद डीएम विजय विश्वास पंत, एसएसपी अनंत देव अन्य उच्चाधिकारी पीएसी सहित भारी फोर्स बल ने भारी मशक्कत के बाद विवाद को सुलझाने में काबू पा लिया है
(अमित कश्यप)
कानपुर में ईद मिलादउल नवी के जुलूस में शामिल हजारों लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पर्व का लुफ्त उठा रहे थे तभी कल्याणपुर क्षेत्र के सैयद नगर में तय रास्ते से जुलूस ना निकाल कर दूसरे रास्ते से निकालने पर विवाद शुरू हो गया और यही नहीं दो पक्षों के बीच पथराव की स्थिति भी आ गई हाला की सूचना मिलते ही कुछ ही समय बाद डीएम विजय विश्वास पंत, एसएसपी अनंत देव अन्य उच्चाधिकारी पीएसी सहित भारी फोर्स बल ने भारी मशक्कत के बाद विवाद को सुलझाने में काबू पा लिया है
Comments
Post a Comment