Posts

Showing posts from October, 2017

बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशों को अध्यापकों के ठेंगे

Image
मौदहा हमीरपुर बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशों को अध्यापकों के ठेंगे एक तरफ विद्यालयों में सरदार वल्लभ भाई पटेल की यादों के तौर पर उनकी जयंती मनाई जा रही है तो दूसरी तरफ अध्यापकों को छुट्टी दिखाई दे रही है कहीं-कहीं विद्यालयों में अनेक कार्यक्रम करके बच्चों के हौसले बुलंद किए जा रहे हैं और सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे महान व्यक्तियों को याद किया जाता है और बच्चों को उनके बारे में और उनके संघर्ष के बारे में ढेर सारी जानकारियां दी जाती हैं तो यहां मौदहा विकासखंड के भरसवां स्थित प्राथमिक विद्यालय में 10 बजे से ही ताला पड़ गया था गांव वालों व विद्यालय से आए बच्चों से पूछा गया कि बेटा छुट्टी आपकी कितने बजे होती है तो बड़ा सुंदर सा जवाब आया कि आज तो 10बजे छुट्टी हुई थी परंतु रोज तो छुट्टी ही रहती है इससे यह पता चलता है कि अध्यापकों द्वारा लगातार लापरवाही जारी है हालाकि संकुल प्रभारी अनिल कुमार सोनी ने बताया कि यह गलत बात है ऐसा नहीं करना चाहिए बच्चे देश का भविष्य हैं उनके साथ हमें कतईं नहीं खिलवाड़ करना चाहिए

दुकान मे आग लगने से लाखों का सामान खाक, क्या बोला दुकान मालिक

Image
दुकान मे आग लगने से लाखों का सामान खाक मौदहा हमीरपुर मौदहा विकासखंड क्षेत्र के सिसोलर स्थित दो दुकानों में सोमवार रात लगभग 12:00 बजे अचानक आग लग गई जिससे फर्नीचर व समोसे की दुकान धू-धू कर जल गई और जानकारी लोगों को तब हो पाईपाई  जब आग पर काबू पाना मुश्किल था जल्दी-जल्दी में दुकान स्वामी व मोहल्ले के लोगों ने अग्निशामक मशीन को फोन किया तब तक सब कुछ ध्वस्त हो चुका था जिससे प्रार्थी को बड़ा सदमा पहुंचा है क्योंकि उसके परिवार का पालन पोषण उन्हीं दुकानों से ही हो रहा थाथा  सिसोलर निवासी राघवेंद्र सिंह गौतम ने उप जिलाधिकारी से लिखित तौर पर भरपाई की गुहार लगाई

पतंजलि योग समिति मुस्करा द्वारा प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

Image
हमीरपुर रिपोर्ट पतंजलि योग समिति मुस्करा द्वारा प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ आज नगर मुस्करा में पतंजलि योग समिति के सह -योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के प्रशिक्षार्थियों का प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम हिट कंप्यूटर सेंटर (जगदीश वस्त्रालय के बगल में राठ रोड मुस्करा)  में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख़्य अतिथि राजीव कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष,शिवप्रकाश गुप्ता जिला प्रभारी द्वारा ज्योति Realhindinews.blogspot.com प्रज्वलित कर सुभारंभ किया,दाऊ जी ने योग के ज्ञान एवं आचरण के बारे में जानकारी दी  प्रतिदिन योग करने की सलाह दी जिससे तन एवं मन स्वस्थ रहेंगे साथ में मनोज तिर्पाठी जिला प्रभारी ,सुरेश सोनी सह जिला प्रभारी,शिवकरन गुप्ता एवं संचालन हरस्वरूप ब्याश जिला सगंठन मंत्री द्वारा किया गया,सभी  पदाधिकारियों द्वारा प्रशिक्षार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गये जिसमे शिवानी सोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया दूसरे स्थान पर तृप्ति द्विवेदी,ऊपेंद्र सोनी रहे,शोभाराम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, प्रशिक्षण में 22 प्रशिक्षार्थीयों ने भाग लिया सभी को उपहार भेंट किए गए ,राम मिलान द...

सपा ने घोषित किया नगर पालिका अध्यक्ष पद का दावेदार

सपा ने घोषित किया नगर पालिका अध्यक्ष पद का दावेदार मौदहा  हमीरपुर नगर पालिका चुनाव जोरों पर है तो पार्टियो ने नामांकन शुरू कर दिये है मौदहा नगर से अध्यक्ष पद के लिये पांच लोगों की दौड मे रामकिशोर को टिकट देकर पद का दावेदार प्रत्याशी नियुक्त किया है वहीं इस बार अध्यक्ष पद की चुनाव के दौरान खर्च राशि मे बढोत्तरी की गयी है

सुप्रीम कोर्ट सुना सकता है आज बडा फैसला

Image
Add caption सुप्रीम कोर्ट सुना सकता है आज बडा फैसला सुप्रीम कोर्ट में आज कई अहम मामलों की सुनवाई होनी है, इसमें केरल 'लव जिहाद' , आधार और आर्टिकल 35A जैसे मामले शामिल हैं जो कि पिछले काफी वक्त से चर्चा का विषय बने हुए हैं। जानिए इन मामलों के बारे में- आधार मामला : जस्टिस एके सीकरी की अध्यक्षता वाली बेंच आज पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करेगी। यह याचिका आधार को सामाजिक कल्याण लाभ की स्कीम के लिए जरूरी बनाने के खिलाफ दायर की गई थी। आज केंद्र सरकार कोर्ट को यह जानकारी दे सकती है कि वह आधार कार्ड को लिंक करने की आखिरी तारीख को 31 मार्च तक बढ़ाएगी या फिर नहीं। 25 अक्टूबर को हुई सुनवाई में अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा था कि तारीख सिर्फ उनके लिए आगे बढ़ेगी जिनके पास अभी आधार नहीं है।

नाबालिक लड़की को बहला फुसला युवक रफूचक्कर

मौदहा हमीरपुर 27/10/2017 नाबालिक लड़की को बहला फुसला युवक रफूचक्कर मौदहा कोतवली क्षेत्र के इचौली निवासी एक नाबालिक लड़की के पिता ने अपहरण की सूचना दी बताया की गाँव का ही युवक बाबू पुत्र जमामलुद्दिन ने 24 /10/2017 को मेरी बेटी को लेकर धर्म परिवर्तन कर शादी करने के लिये अगवा कर ले गया है लड़की के पिता का कहना है की इसकी शिकायत लडके के परिवारजनों से भी की गयी थी पर घर वालो ने इस बात पर ध्यान नही दिया था जिससे 4 दिनो से कुछ नगदी व गहने लेकर गायब बच्ची की लिखित सूचना मौदहा कोतवाली मे देकर सुरेन्द कुमार शुक्ला पुत्र श्यामचरन ने न्याय की गुहार लगाइ वहीं पुलिस ने धारा 363 व 366 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है

स्वास्थ सेवाओं पर कैसे हो सुधार, कैसे बंद होगी बाहर की दवाएँ

Image
मौदाहा हमीरपुर स्वास्थ सेवाओं पर कैसे हो सुधार, कैसे बंद होगी बाहर की दवाएँ मौदहा नगर के सरकारी अस्पताल की कमीसन खोरी से बेहाल एक मरीज़ ने अस्पताल की एक नयी पोल खोल दी मरीज़ ने बताया की इस सरकारी अस्पताल मे केवल मोहर सरकार की लगी है वर्ना कार्य तो सब पैसे के दम पर होते है क्योकि अस्पताल से न ही मरीज़ को दवा मिलती है और न ही आराम सबसे बडी बात तो ये है की अगर आपको दवा भी बाहर से लिखी जाती है तो वो भी पास की ही चुनन्दा मेडिकल स्टोर मे ही मिलेगी और इतना ही नही मेडिकल स्टोर स्वामी आपको वही खडे खडे दवा मगा कर देता है बताते चले की मरीज़ पूरे नगर मे घूम कर जब  थक जाता है तो उसे मज़बूरी मे वही से दवा लेनी पडती है यानी सरकार बदलने के बाद भी भ्रष्टाचार पर अंकुश नही लग पा रहा है आज भी गरीबो की जेबों पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है

न्याय पंचायत स्तर पर मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

Image
मौदहा हमीरपुर   न्याय पंचायत स्तर पर मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन मौदहा विकासखंड क्षेत्र के पाटनपुर मे 26/10/2017 को न्यायपंचायत एस्तरीय बाल क्रीडा का आयोजन शंकुल प्रभारी अनिल कुमार सोनी की अध्यक्षता मे ग्राम प्रधान कौशलकिशोर द्वारा शुभारम्भ किया गया जिसमे न्याय पंचायत से लगे सभी स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया और अपनी अपनी कला का प्रदर्शन कर खेल प्रतियोगिता की शोभा बढाने के साथ साथ अपना भी नाम रोशन किया अंत मे पी एस पाटनपुर की टीम विजय घोसित की गयी और बच्चो को पुरुस्कार दे सम्मानित कर जीवन मे सफलता के लिये कडी मेहनत करने की प्रेरना दी गयी

कक्षा 2 के बच्चे ने दिये आइ ए स जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं के जवाब

Image
मौदहा हमीरपुर 24/10/2017 कक्षा 2 के बच्चे ने दिये आइ ए स जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं के जवाब आज भी जिले के कुछ स्कूल ऐसे है जहाँ पर शिक्षा का महत्व ही नही वाकई मे बच्चो को भरपूर शिक्षा दी जाती है मौदहा विकासखन्ड क्षेत्र के पाटनपुर के प्राथमिक विद्यालय मे जब मीडीया के कुछ लोगों ने बच्चो से कुछ सवाल पूछे तो चौकाने वाली बात सामने आयी क्यो की कक्षा 2 के बच्चे से अपने जिले के जिलाधिकारी का नाम पूछा गया था बच्चे ने भी बडे सम्मानपूर्वक सही जवाब दिया इतना ही नही जब दूसरे बच्चे से प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री व राज्य के राज्यपाल सहित अन्य प्रतियोगितओ जैसे सामान्य ज्ञान व गणित के कैई सवालो का सही जवाब दिया जिससे यह बात उभरकर आती है की अगर बच्चों को सही शिक्षा दी जाती है तो वकाइ बच्चे भी प्रयत्न करते है वहीं प्रधानचार्य अनिल कुमार सोनी से बात करने पर पता चला की वह बच्चों की शिक्षा के लिये हर संभव प्रयास करते है और प्रार्थना के  दौरान ही भारत का सामान्य ज्ञान जैसी जानकारी प्रतिदिन देते रहते है और उन्होने बताया कि तालाब मे कुछ ही गन्दी मछलियो के कारण सारे तालाब का पानी गन्दा होता है

राशनकार्ड धारकों को बड़ी सुविधा देने जा रही है सरकार जाने ??

Image
राशनकार्ड धारकों को बड़ी सुविधा देरिपोर्ट रही है  ब्यूरो रिपोर्ट  भाजपा सरकार अब राशन कार्ड धारकों को एक बड़ी सुविधा देने जा रही है भ्रष्टाचार रोकने के लिए भाजपा सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए एकमुश्त रकम देने का प्रावधान तैयार कर रही है  जिससे भ्रष्टाचार के साथ-साथ लोगों को समय की बचत व घंटों लाइन में खड़े होने से फायदा मिलेगा  और इस योजना से संबंधित कार्ड धारकों को कुछ आवश्यक शर्ते हैं जो कि सभी राशन कार्ड धारकों को पालन करनी होगी जैसा की बैंक में खाता आधार कार्ड व अन्य जरूरी दस्तावेज आवश्यक होंगे  जिससे सरकार सीधे कार्ड धारकों के खाते में सब्सिडी भेजेगी

दरोगा को बंधक बनाकर ग्रामीणों ने की पिटाई

Big Breaking News  By making mortgages of mortgages in Hamirpur, the villagers have been beaten by the people in the news ETV Uttar Pradesh / Uttarakhand ...

अज्ञात कारणों के चलते अधेड़ ने खाया सल्फास

मौदहा हमीरपुर  अज्ञात कारणों के चलते अधेड़ ने खाया सल्फास विवांर थाना अंतर्गत करगांव निवासी राजाबाबू पुत्र ज्ञानी ने अज्ञात कारणों के चलते सल्फास खा लिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई परिजनों को सूचना मिलते ही आनन फानन में नगर की सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी हालत में सुधार है

अज्ञात कारणों के चलते युवक जला

मौदहा हमीरपुर अज्ञात कारणों के चलते युवक जला मौदहा कोतवाली क्षेत्र के चकदहा निवासी एक युवक घर के कुछ कार्य करते समय जल गया जिसे नगर के सरकारी  अस्पताल में भर्ती कराया गया  धर्मेंद्र पुत्र सिद्धगोपाल (20) को  परिवारजनों के द्वारा आनन फानन में नगर की सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी हालत में सुधार है

पेड़ से टकराई बाइक गंभीर रुप से घायल दो युवक

Image
मौदहा हमीरपुर पेड़ से टकराई बाइक गंभीर रुप से घायल दो युवक मौदहा कोतवाली क्षेत्र के सिजवाही निवासी दो युवक टिकरी से अपने गांव लौट रहे थे तभी अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक पेड़ से टकरा गई जिससे दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई  राहगीरों की मदद से नगर की सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया  सिजवाही निवासी जयप्रकाश पुत्र राम नारायण सिंह(30)व शिवलखन पुत्र गंगादीन सिंह (43) दोनों युवक टिकरी से अपने गांव लौट रहे थे बाइक का संतुलन बिगड़ने से पेड़ से टकरा गई राहगीरों की मदद द्वारा नगर की सीएससी में भर्ती कराया गया जहां पर युवकों की गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है

अज्ञात कारणों के चलते युवक ने पी डाई

Image
मौदहा हमीरपुर रिपोर्ट : अज्ञात कारणों के चलते युवक ने पी डाई मौदहा कोतवाली क्षेत्र के एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते डाई पी ली जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी परिजनों को सूचना मिलते ही आनन फानन में नगर की सी एच  सी में भर्ती कराया गया | मुटनी निवासी अभय कुमार पुत्र कामता (20)  ने डाई पी ली जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी परिवारजनों ने मौदहा नगर की सी एच सी में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी हालत में सुधार  है | 

धूमधाम से मनाई गई राम नवमी व माता रानी का विसर्जन

Image
मौदहा हमीरपुर ०२/१०/२०१७  धूमधाम से मनाई गई राम नवमी व माता रानी का विसर्जन  मौदहा विकासखंड क्षेत्र के रोहारी ग्राम में माता रानी के नवें दिन पहले समस्त ग्राम व क्षेत्र की कन्याओं को भोजन कराया गया इसके पश्चात भंडारा खोलकर पूरा दिन भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया भंडारा सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चला बताते चलें कि यह आश्रम भगवान श्री भोले बाबा का है इस आश्रम की Leela कुछ अनोखी है यहां जो भी भक्त आकर दिल से अपनी बात रखते हैं भगवान भोलेनाथ अवश्य उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं  यह मंदिर लगभग कई सैकड़ों साल पुराना है और मौदहा तहसील क्षेत्र के उप जिलाधिकारी सुरेश मिश्रा भी इस पावन दरबार में आ चुके हैं संपादक कुलदीप धुरिया 

हवाओं ने बदली करवट मरीजों की भरमार

Image
मौदहा हमीरपुर ०३/१०/२०१७  हवाओं ने बदली करवट मरीजों की भरमार मौदहा नगर में स्थित सरकारी अस्पताल में मौसम के बदलते ही मरीजों की लाइन लग जाती है इस सरकारी अस्पताल में लगभग 400 से 500 के बीच में प्रतिदिन मरीज आते हैं और बहुत सारे लोग डॉक्टरों की कमी के चलते खाली हाथ ही लौट जाना पड़ता है यानी कि सही से इलाज भी नहीं मिल पाता है और ना ही अस्पताल में कोई उच्च स्तर की व्यवस्था है इन सब इन सब बातों से पता चलता है कि भारत सरकार व राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं संबंधित कितना बढ़ावा दे रही है हालांकि डॉक्टरों की कमी के मामले में सीएचसी अधीक्षक से बात करने पर पता चला की मरीजों के अनुसार स्टाफ की कमी है जिसके चलते लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ता है

दबंगो ने गरीब को पीट -पीट कर किया घायल

मौदहा/हमीरपुर रिपोर्ट   :- मौदहा 03/10/2017  नगर के बड़ा चौराहा स्थित हनुमान मंदिर के बगल से बाल काटने की दुकान रखकर अपना जीवन यापन व बाल-बच्चे पाल रहा नाई के ऊपर  अचानक दबंग लोगों ने आकर उसकी दुकान पर जबरदस्ती कब्जा करने का प्रयास किया जिससे दोनों पक्षों में झगड़ा व मारपीट हो गई हालांकि यह झगड़ा कोई पहला झगड़ा नहीं है रामबाबू , हरीबाबू व उसके साथियों ने पहले भी इस गरीब के साथ कई बार दबंगई दिखा मारपीट कर चुके हैं हालांकि पुलिस ने धारा 323 व 504 के तहत मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई कर पीड़ित को न्याय दिलाने की बात कही है इसके पहले झगड़े के दौरान रहे उपजिलाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने पीड़ित को न्याय दिला कर अपना पालन पोषण करने की बात कही थी जिससे पीड़ित जितेंद्र पुत्र बृजेश दुर्गापुरी निवासी आला अधिकारियों के आदेश को ध्यान में रखते हुए अपना जीवन यापन कर रहा था वहीं पीड़ित का कहना है की खाना देने आयी पत्नी को गाली गलौच को  भी करने पर हमने दबंगो को समझाने का प्रयास किया तो हम सभी को मार -मार कर घायल कर दिया