बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशों को अध्यापकों के ठेंगे
मौदहा हमीरपुर बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशों को अध्यापकों के ठेंगे एक तरफ विद्यालयों में सरदार वल्लभ भाई पटेल की यादों के तौर पर उनकी जयंती मनाई जा रही है तो दूसरी तरफ अध्यापकों को छुट्टी दिखाई दे रही है कहीं-कहीं विद्यालयों में अनेक कार्यक्रम करके बच्चों के हौसले बुलंद किए जा रहे हैं और सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे महान व्यक्तियों को याद किया जाता है और बच्चों को उनके बारे में और उनके संघर्ष के बारे में ढेर सारी जानकारियां दी जाती हैं तो यहां मौदहा विकासखंड के भरसवां स्थित प्राथमिक विद्यालय में 10 बजे से ही ताला पड़ गया था गांव वालों व विद्यालय से आए बच्चों से पूछा गया कि बेटा छुट्टी आपकी कितने बजे होती है तो बड़ा सुंदर सा जवाब आया कि आज तो 10बजे छुट्टी हुई थी परंतु रोज तो छुट्टी ही रहती है इससे यह पता चलता है कि अध्यापकों द्वारा लगातार लापरवाही जारी है हालाकि संकुल प्रभारी अनिल कुमार सोनी ने बताया कि यह गलत बात है ऐसा नहीं करना चाहिए बच्चे देश का भविष्य हैं उनके साथ हमें कतईं नहीं खिलवाड़ करना चाहिए