Posts

Showing posts from November, 2017

प्रेक्षक और आला अधिकारियों ने लिया मतगणना स्थल का जायजा ,सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

★★★★★★निकाय चुनाव स्पेशल★★★★★ मौदहा ब्रेकिंग**** 25टेबल मे अध्यक्ष11टेबल पर होगी सदस्यों के वोटों की गिनती प्रेक्षक और आला अधिकारियों ने लिया मतगणना स्थल का जायजा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पानी और चाय के साथ मोबाइल फोन पर भी प्रतिबंध हमीरपुर ....मौदहा ..कल सुबह होने वाली निकाय चुनाव की मतगणना के लिए सुरक्षा के पूरे बन्दोबस्त कर लिए गए हैं।मतगणना स्थल के चारों ओर दूर तक बैरिकेडिंग की गई है।आज शाम एसडीएम मौदहा. सीओ मौदहा और चुनाव प्रेक्षक के साथ जिले के आला अधिकारियों ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।और अपने कर्मचारियों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए।मीडिया सेन्टर भी बनाया गया है।नगरपालिका अध्यक्ष पद की मतगणना25टेबलों पर होगी।जबकि सदस्य पदों की मतगणना के लिए11टेबल लगाई गई है।इस बार विजय प्रत्याशी को कम्प्यूटरकृत प्रमाण पत्र दिये जाने हैं।इसके लिए कम्प्यूटर कक्ष भी बनाया गया है।पानी की बोतलों. चाय.और मोबाइल फोन पूरी तरह से प्रतिबंधित है।हमारी टीम ने सारे क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया है।और सुबह के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।प्रत्याशियों के एजेंट के खडे होने की भी व्यवस्था की गई है...

रोंगटे खडे कर देने वाला हादसा एक बार फिर....

हमीरपुर ब्यूरो रिपोर्ट राष्ट्रीय हाईवे-86 पर जय पुरिया स्कूल के सामने दो ट्रक की आमने सामने  भींसड टक्कर हो गई ।  एक कि मौके पर मौत हो गई है गाड़ी न.यूपी 78D N9551जो कि डस्ट लेकर महोबा से कानपुर की ओर जा रहा था वहीं गाड़ी न.ए पी29TC0638 कंटेनर जिसमे एचपी गैस  के खाली सिलेंडर भरे हुए थे। घटना जयपुरिया स्कूल से चंदकदम (चदौखी मोड) की दूरी की है दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर इतनी जोरदार हुई है कि दोनों गाड़ियों को भी क्षति पहुची है । मौके पर डायल 100 तुरंत पहुची और घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया वही एक कि मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जिसका कारण गाड़ी में दबे होना पाया गया,घायलों की संख्या चार बताई जा रही है ।    संवाददाता - 

पति पत्नी की कहासुनी पर पति ने लगाई फांसी

मौदहा हमीरपुर पति पत्नी की कहासुनी पर पति ने लगाई फांसी विवांर थाना अंतर्गत रोहारी गांव के पास ट्यूबवेल में रह रहे पति पत्नी के बीच शनिवार को आपस में कुछ कहा सुनी हो गई जिसके चलते युवक रात भर चिंतित रहा और सुबह लगभग 7:00 बजे ढिहा डेरा निवासी सिद्दनारायन  पुत्र रसपाल(२८) ने बबूल के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हालांकि पत्नी ने बचाव करना चाहा परंतु वह नाकाम रही पत्नी संगीता ने ही अपने मायके पक्ष व ससुरालजनों को सूचना फोन के द्वारा दी है मृतक युवक के एक छोटी मासूम बच्ची भी है जो ननिहाल में रहती हैं मामले से संबंधित सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है विवांर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है               संवाददाता- कुलदीप धुरिया

पति ने पत्नी को छोड़ा ऐसी जगह,जानें फिर क्या हुआ..... मौत

बडी खबर.... मौदहा हमीरपुर  सिसोलर थाना क्षेत्र के किसवाही निवासी एक की शादी ग्राम पिपरी जिला महोबा में हुई थी जिसके तीन बच्चे है  पति ने पत्नी की तबियत खराबी का बहाना कर उसे लिवाकर हमीरपुर अस्पताल आया हुआ था परंतु पैसे की कमी का बता कर उसको मायके के पास में ही स्थित मुंडेरा गांव में कल शाम को छोड़कर चला गया था जिससे लड़की के मायके वालों को सूचना मिलने पर अपने घर लिवा लाया गया परन्तु अचानक  आज सुबह लगभग 8:00 बजे लड़की की मृत्यु हो  गई जिससे लड़की की मां को भारी सदमा लगा है लड़की  के मायके में केवल उसकी मां ही घर मे और मायके पक्ष वालों ने ससुराल के परिवारजनों को सूचना देनी चाहिए परंतु ससुराल वालों की तरफ से ना तो फोन द्वारा बात की जा रही है और ना ही किसी प्रकार का संदेशा माना जा रहा है बताया जा रहा है कि इसके पीछे ससुराल वालों का कुछ रहस्य है यहां  उसके तीन मासूम बच्चे बिलख रहे हैं तो एक तरफ ससुराल पक्ष मौज से अपने घर में बैठे है ववहीं पुलिस भी अपने हाथ पीछे खींच रही है  । संवाददाता- कुलदीप धुरिया

यूपी मे फिर हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, वास्कोडिगामा उतरी पटरी से...

बड़ी खबर चित्रकूट….  अभी कुछ देर पहले यूपी के मानिकपुर मे वास्कोडिगामा से पटना जा रही पटना एक्सप्रेस के ग्यारह डिब्बे पटरी से उतर गए।हादसा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर हुआ है।जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान स्लीपर कोच को हुआ है।कोच संख्या 10 व 11बुरीतरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।हालांकि अभी मृतकों और घायलो की संख्या में निरंतर वृद्धि होती नजर आरही है खबर लिखे जाने तक मृतको की संख्या तीन व एक दर्जन से ज्यादा घायलो की संख्या बताई जा रही है 

घर में बहिन की शादी की तैयारियां चल रही थी की आई भाई की मौत की खबर....

 भरुवा सुमेरपुर   हमीरपुर भरुवा सुमेरपुर से देवगांव रोड में अचानक हादसे ने गांव में अफतफरी मचा दी है एक बाइक और अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई  जिसमे मौके पर एक की मौत और दो गम्भीर रूप से घायल है घटना रात लगभग 1 बजे की है जिसमेें एक जिला अस्पताल से कानपुर के लिए रेफर दिया गया है वहीं घर मे बहन की थी शादी,पर खुशी केे मौके पर घर में मातम सा छा गया है ।                संवाददाता -कुलदीप धुरिया

यह जवाब देते ही बन गई विश्व सुंदरी......जाने इस लिंक को खोलकर

Image
देश-विदेश  (रिपोर्ट)  हरियाणा की एक मेडिकल स्टूडेंट मानुषी छिल्लर नए वर्ष 2017 का विश्व सुंदरी का खिताब जीतकर अपने राज्य के साथ-साथ अपने देश का भी गौरव बढ़ाया है वर्ष 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने यह खिताब जीता था यानी 17 साल बाद मानुषी छिल्लर ने एक ऐसे सवाल का बड़े ही सावधानी व सम्मान पूर्वक जवाब देने से विश्व सुंदरी का खिताब जीत लिया है मानुषी छिल्लर हरियाणा राज्य की रहने वाली हैं वह मेडिकल स्टूडेंट है स्टूडेंट होने के साथ-साथ उन्होंने राज्य में महिलाओं के सम्मान के लिए बहुत कुछ किया है और कई बार उन्होंने बहुत ही अच्छा डांस के रुप में भी प्रदर्शन किया है और इस विश्व सुंदरी के खिताब से मानुषी छिल्लर कुछ ज्यादा ही चर्चा में आ गई हैं खिताब जीतने के बाद उन्हें मुरली मनोहर खट्टर मुख्यमंत्री जी ने भी मुबारकबाद दी है क्योंकि यह प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता होती है इस प्रतियोगिता में कई देशों की खूबसूरती लड़कियां भाग लेती हैं और इतने लोगों के बीच में अपनी अलग पहचान बनाकर मानुषी छिल्लर ने यह इतिहास रचा है मानुषी छिल्लर अभी 20 वर्ष की हैं फाइनल राउंड में मानुषी से पूछ...

यूपी में टीचर बनने के लिए सिर्फ टीईटी नहीं, ये होगा नया नियम....

Image
लखनऊ ब्यूरो बडी खबर..... यूपी में अब टीचर बनना आसान नहीं होगा उत्तर प्रदेश में अध्यापकों की नियुक्ति के लिए एक से बढ कर एक सरकार टीचरों की उत्तम व्यवस्था के लिए बड़ी फेरबदल कर रही है ताकि शिक्षा का महत्व बड़े और लोग शिक्षा को सही ढंग से समझ सके। यूपी की योगी सरकार ने फैसला किया है कि अब टीईटी पास करने के बाद सीधी भर्ती नहीं होगी। टीईटी पास कैंडिडेट को एक लिखित परीक्षा भी पास करनी जरूरी होगी तभी आप यूपी में प्राइमरी के असिस्टेंट टीचर बन पाएंगे। लिखित परीक्षा के लिए 60 और शैक्षिक योग्यता के आधार पर 40 अंक दिए जाएंगे।

19 नवम्बर को इस प्रत्याशी का विशाल रोड शो ....शामिल होना ना भूलें

Image
मौदहा हमीरपुर (कुलदीप) नगर में निर्दलीय प्रत्याशी मोहन बाबू का रोड शो 19 कोको कस्बे में चल रहे नगर निकाय चुनाव में चुनाव आयोग बड़ी की सख्ती बरत रहा है ताकि चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराया जा सके तो  वही सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपने अपने दमखम दिखाने में लगे हैं  जबकि निर्दलीय प्रत्याशी समाज के मन को कुछ ज्यादा ही भा गए हैं बताते चलें कि मोहन बाबू अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार हैं जोकि काफी लंबे समय से समाज सेवा के लिए नगर में जाने जाते हैं अब यह उनकी किस्मत पर निर्भर करता है कि समाज वाकई में उन्हें कितना चाहती है इसका जवाब समाज उन्हें अपने समर्थन व खुशहाली से दे रही हैहै  इस 19 नवंबर को मोहन बाबू के रोड शो में भारी से भारी मात्रा में सम्मानित सभी लोग शामिल हों और भारी से भारी मतों से विजय बनाएं

हमीरपुर के इस गांव में नहीं कम हो पा रहा मौतों का सिलसिला...जाने

Image
मौदहा हमीरपुर ब्यूरो रिपोर्ट उमरी गांव में एक बार फिर डेंगू बुखार से अधेड़ की मौत हो गई। प्रशासनिक अधिकारियों के दौरे के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग अब तक नहीं चेत रहा है और न ही बीमारी के रोकथाम के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। जिससे लोगों को भारी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है उमरी गांव में डेंगू बुखार के चलते रामफल यादव (45) की गुरुवार सुबह हमीरपुर सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। भाई श्रीचंद्र यादव ने बताया कि उसे एक माह पहले बुखार आ रहा था। जिसे इलाज मौदहा सीएचसी में चल रहा था। जहां से उसे सैफई के लिए रेफर कर दिया था। जहां जांच के दौरान उसे डेंगू बुखार होने की पुष्टि हुई थी। घर वापस आने के बाद उसे फिर से बुखार आना फिर शुरू हो गया। बताया कि बुखार के चलते सीने में इंफ्क्शन हो गया था। डेंगू व संक्रमित बुखार से बीते तीन महीने से उमरी व भरखरी गांव में पांव पसारे है। जिससे अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि मुस्करा सीएचसी प्रभारी बृजेंद्र राजपूत बराबर डेंगू बुखार को नकारते रहे। मौदहा एसडीएम के  गांव पहुंचने पर सीएचसी प्रभारी उच्चाधिकारियों को भ...

निर्दलीय प्रत्याशी मार सकते हैं क्या बाजी निकाय चुनाव...

Image
मौदहा हमीरपुर ब्यूरो रिपोर्ट  नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय अव्वलअव्वल नगर में चल रहे निकाय चुनाव में सभी दल अपनी अपनी ताकत झोंकने में लगे हुए हैं कोई BJP के लिए तो बहुजन के लिए तो कोई सपा के लिए खींचातानी कर रहे हैं परंतु जो किसी पार्टी से नहीं हैं उनकी छवि इस बार के चुनाव में कुछ बेहतर नजर आ रही है उनके जनसंपर्क या आम जनमानस के द्वारा चल रही चर्चाओं में कुछ ऐसे संवाद हो जाते हैं जिससे अनुमान लगाया जा सकता है हालांकि यह व्यक्तिगत चर्चा का विषय नहीं है की कौन चेयरमैन पद का दावेदार होगा वह तो अपना समाज में व्यवहार और किस्मत का खेल है जैसा कि निर्दलीय प्रत्याशी मोहन बाबू अपनी पकड़ समाज में काफी पहले से बनाए हुए हैं तो वही भाजपा सत्ता में होने के बावजूद भी अच्छी छाप नहीं छोड़ पा रही है.. और जल्द ही सभी पार्टियों के अध्यक्ष व सभासदों की किस्मतों की अजमाइश 22 नवंबर को होगी
Image
हमीरपुर ब्यूरो रिपोर्ट (कुलदीप धुरिया)  ईट से सर कुचलकर हत्या करने वाले पुलिस की हिरासत में कुछ ही दिन पूर्व ईट से शिक्षामित्र की कुचलकर हत्या कर दी गई थी और यह राज छुपाने के लिए आरोपियों ने उसे पुलिया के नीचे डाल कर उसके ऊपर मिट्टी डाल दी थी परंतु पुलिस विभाग अपनी पूरी कार्रवाई करता रहा और मंगलवार को दोपहर मौदहा जा रहे आरोपी को पकड़ लिया और आरोपी ने अपना सारा जुर्म कबूल कर लिया है साथ ही उसने घटना को अंजाम देने में रहे अन्य दो साथियों के बारे में भी बताया है वही थाना अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि उन दोनों को भी पूछताछ करने के बाद जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा  सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पचखुरा निवासी ब्रजकिशोर पुत्र मुन्नीलाल मुस्करा थाना क्षेत्र के कुपरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में (मृतक) शिक्षामित्र के तौर पर कार्यरत था                                                 14-11-2017

शिवसेना रोड शो कर अपने प्रत्याशी के लिए मांगेगी वोट

Image
शिवसेना रोड शो कर अपने प्रत्याशी के लिए मांगेगी वोट मौदहा हमीरपुर  16 नवंबर को मौदहा नगर में राष्ट्रीय शिवसेना के अनेक पदाधिकारी रोड शो में शामिल होकर मौदहा नगर पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रामलाल पतंगा के लिए जनसंपर्क के साथ-साथ वोट मांगने का कार्य करेगी चुनाव अभिकर्ता राजा जनक सिंह ने बताया की नगर के समस्त जन समुदाय वह पार्टी के कार्यकर्ताओं से अनुरोध है की शिवसेना के इस रोड शो में अवश्य शामिल हो

रेलवे चौकी के पास युवक की गर्दन से कटी मिली लाश

Image
रेलवे चौकी के पास युवक की गर्दन से कटी मिली लाश मौदहा हमीरपुर मौदहा कोतवाली क्षेत्र के पढोरी रेलवे लाइन चौकी के पास एक युवक का शव मिला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल हो गया है युवक के हत्या का मामला अभी स्पष्ट नहीं हो सका है क्योंकि यह संदिग्ध मामला है युवक की गर्दन अलग है जिससे यह भी हो सकता है की आत्महत्या की जगह किसी ने हत्या कर दी हो यह तो मामला रेलवे पुलिस द्वारा ही स्पष्ट हो पाएगा हालांकि मौके पर पुलिस विभाग पहुंच कर युवक के शिनाख्त के लिए सुराग लगा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करेगी

यूपी बोर्ड इलाहाबाद ने नकलविहीन सेन्टर बनाने के लिए क्या कर दिया...

Image
हमीरपुर ब्यूरो यूपी बोर्ड इलाहाबाद में परीक्षा के मुख्यालयों में चौकस बंदी शुरू कर दी है भारी बदलाव लाया गया है ताकि निर्धारित सेंटरों को नकलविहीन बनाया जा सके जानिए यूपी बोर्ड इलाहाबाद ने नकलविहीन बनाने के लिए क्या किया बोर्ड परीक्षा : मुख्यालय के सिर्फ दो कॉलेज बनेंगे केंद्र उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड इलाहाबाद की 2018 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में मुख्यालय के लगभग सभी कॉलेजों को परीक्षा केंद्र की सूची से बाहर कर दिया गया है। महज दो कॉलेजों को बोर्ड परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। सूची जारी होने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ने 16 नवंबर तक आपत्ति तलब की है। कई नामी कॉलेजों के नाम परीक्षा केंद्र की सूची से गायब मुख्यालय में आधा दर्जन से अधिक इण्टर कॉलेज है। जिनमें कुछ को छोड़कर ज्यादातर में बोर्ड परीक्षा संपन्न कराई जाती है। मगर इस साल जारी की गई सूची में मुख्यालय के इस्लामियां इण्टर कॉलेज और राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जनपद के करीब एक दर्जन से अधिक पुराने कॉलेजों को परीक्षा केंद्र की सूची से बाहर कर दिया गया है। इन मुख्यालय ...

कांग्रेस पार्टी के हाथों मिली भाजपा को शिकस्त..जाने फिर क्या हुआ

Image
ब्यूरो रिपोर्ट  कांग्रेस पार्टी के हाथों मिली भाजपा को शिकस्त मध्य प्रदेश के चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की हार के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चित्रकूट विधानसभा सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है लेकिन फिर भी हम हार की समीक्षा करेंगे. बता दें कि चित्रकूट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के नीलांशु चतुर्वेदी ने जीत दर्ज की है. नीलांशु चतुर्वेदी ने भाजपा उम्मीदवार शंकर दयाल त्रिपाठी को 14333 वोटों से हरा दिया. कांग्रेस विधायक प्रेम सिंह के निधन से खाली हुई इस सीट पर जीत के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी थी, फिर भी नतीजा पार्टी के पक्ष में नहीं गया. मुद्दा यह भी बनता है कि क्या भाजपा सरकार के लिए यह सबक होगा क्योंकि भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश के इस चित्रकूट उपचुनाव में भारी भरकम ताकत झोंकी थी फिर भी कांग्रेस ने बाजी मार दी इससे कहीं ना कहीं भाजपा सरकार की कोई ना कोई कमी तो जनता के समक्ष जरूर होगी देखते हैं आगे विधानसभा चुनाव में क्या रंग कौन सी पार्टी लाती है

यूपी में डेढ़ लाख युवाओं को पुलिस की वर्दी

Image
खास खबर  ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 साल में डेढ़ लाख पुलिस की भर्ती के लिए दी हरी झंडी युवाओं के लिए खुशी भरी खबर डीजीपी ने भेजा था प्रस्ताव डीजीपी सुलखान सिंह ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को 42 हजार सिपाही और 5 हजार दरोगा पद के लिए प्रस्ताव भेज दिया था। पुलिस भर्ती के द्वारा प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की तैयारी चल रही है। पुलिस का कहना है कि विभाग में सिपाही की कमी के चलते यह भर्तियां हो रही हैं। सीसीटीवी की निगरानी में भर्तियां उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती के लिए कड़े नियम बनाए हैं। भर्ती स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। सभी कैंडिडेट की लिखित परीक्षा के साथ ही स्क्रीनिंग भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी।

सवारियों से भरी बस गिरी पुल से, जाने फिर क्या हुआ.....

Image
  बांदा⇨  (उत्तर प्रदेश)   ब्यूरो रिपोर्ट सवारियों से भरी बस गिरी पुल से, जाने फिर क्या हुआ जसपुरा से बांदा जा रहे रोडवेज बस नंबर यूपी 90 T 9130 जो सवारी लेकर जसपुरा से बाँदा जा रहे थे। तभी घना  कोहरा होने के कारण पैलानी पुल में रेलिंग तोड़कर केन नदी पुल के नीचे गिर गयी जो कि लगभग 250 से 300 फुट था सुबह घूमने आए छात्रों ने गिरी बस को देखा उन्होंने 100 नंबर डायल पुलिस को सूचना दी एवं बचाव कार्य में लग गए तब तक गांव के तमाम लोग आ गए लोगों ने नदी में गिरी हुई बस यात्रियों को निकाला बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी बस में होरीलाल पुत्र बिंदा उम्र 55 वर्ष निवासी जसपुरा ,धर्म सिंह पुत्र सभाजीत 38 वर्ष जसपुरा, जय सिंह पुत्र स्वर्गीय रामेश्वर 31 वर्ष जसपुरा ,बद्री पुत्र श्री पाल 30 वर्ष निवासी गिरवा तथा दो लोग और हैं इन लोगों को जसपुरा सीएससी में भर्ती कराया गया जहां से बांदा के लिए रिफर कर दिया गया वहीं रोडवेज चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई एवं गाड़ी के परिचालक जितेंद्र सिंह चौहान पुत्र नेता चौहान निवासी जसपुरा गंभीर रूप से घायल हो गए  जिसे तुरंत सर...

इस गांव में जब निकल आया अजगर तो देखें...

Image
मौदहा हमीरपुर मौदहा विकासखंड क्षेत्र के कुनेहटा गांव में एक अजगर सर्प के निकलने से गांव में दहशत फैल गई है हालाकी गांव के कुछ समझदार लोगों ने उससे दूर रहने के लिए व वन विभाग को सूचना देने के लिए कहा है अजगर की लंबाई लगभग 10 से 12 फीट होगी वन विभाग के अधिकारियों का फोन न लगने के कारण अभी तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी है ताकि इस जंतु को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया जा सके परंतु वन विभाग की आधा धुंध लापरवाही के चलते लोगों को पूरे दिन का दिन उसी की ताक में बैठे रहना पड़ा खबर लिखे जाने तक वन विभाग की तरफ से कोई अधिकारी वहां नही पहुचा था

कीड़े बिलबिलाते अज्ञात लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल

Image
विवांर हमीरपुर ब्यूरो रिपोर्ट, कुलदीप कीड़े बिलबिलाते अज्ञात लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल विवांर थाना अंतर्गत छानी खुर्द व बजेहटा रोड के पुलिया में अज्ञात लाश पड़ी मिली कंडे पाथने जा रही लड़की ने पड़ोसियों को घटना से अवगत कराया पड़ोसियों ने मौके पर जाकर देखा की पुलिया के अंदर एक आदमी मृत पड़ा है| पड़ोसियों ने अज्ञात लास की सूचना छानी खुर्द के प्रधान हरिगोविंद प्रजापति को और कस्बे के चौकीदार ईमामी को दी प्रधान ने इसकी सूचना थाना बिवांर को दी  सूचना मिलने के करीब एक घंटा बाद पुलिस मौके पर पहुची पुलिस ने मौके का निरिक्षण कर लास को पुलिया के नीचे से निकलवाया अधेड की उर्म लगभग 35 वर्ष है मृतक का चेहरा पूरी तरह सड़ गया था और चेहरे पर कीड़े बिलबिला रहे थे सिर्फ दाँत बचे थे और शरीर पर निचले हिस्से पर पेंट पहने व् ऊपर हिस्से में लाल टी शर्ट पहने थे जो आधी फटी थी |  मौके पर एस0 पी0 हमीरपुर दिनेश पी व् क्षेत्राधिकारी मौदहा अभिषेक यादव  ने थानाध्यक्ष बिवार के सुनील शुक्ला से थाना पर कोई क्षेत्रीय गुमसुदा रिपोर्ट दर्ज तो नहीं है और कस्बे वासियों से भी शिनाख्त की जा...

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

Image
मौदहा हमीरपुर १९/१०/२०१७ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं    ग्राम प्रधान  राम विशाल वर्मा     (रोहारी)